रायबरेली एम्स का लोकार्पण एवं प्रदेश के 15 जिलों में बने क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास 25 फरवरी को होगा। लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डाॅ. पिंकी जोएल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत प्रदेश में 15 क्रिटिकल केयर ब्लॉक बन रहे हैं। इसके तहत आजमगढ़, जालौन, फतेहपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अमेठी में 50-50 बेड और जीबी नगर, अलीगढ़, जौनपुर, गाजियाबाद, रायबरेली, बलरामपुर, बांदा, प्रयागराज, मऊ में 100-100 बेड का अस्पताल बन रहा है।

इन अस्पतालों में सभी बेड क्रिटिकल केयर के होंगे। करीब 10 अस्पतालों का कार्य शुरू होने वाला हैं। पांच में टेंडर प्रक्रिया चल रही है। यह सभी परियोजनाएं करीब 543 करोड़ की हैं।