मामला लालगंज कस्बे के दोमाही मोहल्ले का है। जहां पर पारिवारिक विवाद को लेकर शैलेंद्र और अभिषेक में मामूली कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के 8-8 लोग पहुंच गए। विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया। और दोनों के बीच में मारपीट होने लगी।
दोनों पक्षों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लालगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए थे। पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही मौके पर जो लोग मौजूद थे, उनसे बातचीत की गई। जो तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।