अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के चौधाराना मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर से लापता 8 वर्षीय बच्ची प्रतिज्ञा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पिछले 24 घंटे से बच्ची की तलाश में पुलिस और स्थानीय गोताखोर लगातार जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
तालाब में डूबने की भी जताई जा रही आशंका
शुक्रवार को पप्पू कसौधन की 8 वर्षीय बेटी प्रतिज्ञा दोपहर के समय घर से बाहर खेलने निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, तभी मोहल्ले के पास स्थित एक तालाब के किनारे बच्ची की चप्पल मिली। इसके बाद परिजनों ने तालाब में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
प्रतिज्ञा की तलाश में खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरा
पुलिस के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों की टीम तालाब में बच्ची की तलाश में जुटी है। हालांकि, तालाब में डूबने की पुष्टि नहीं हो पाई है, इसलिये पुलिस अब कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि बच्ची के लापता होने के पीछे के कारण का पता चल सके।
बच्ची का कोई सुराग न मिलने से परिजनों का हाल बेहाल है और उनके बीच गम का माहौल छाया हुआ है। जायस के प्रभारी एसओ शस्त्रजीत ने बताया कि बालिका के लापता होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से तालाब में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बच्ची के बारे में कोई नई जानकारी मिल सके।