सीतापुर में 10 दिन से लापता मासूम का शव कुएं में उतराता मिलने पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने कुएं में सीढ़ी की मदद से उतरकर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला रामपुरमथुरा थाना इलाके का है। यहां मासूम की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है। क्षेत्र के ग्राम लोधनपुरवा मजरा टिकठा निवासी रामचंद्र लोध का 5 वर्षीय पुत्र आदित्य बीती 11 मार्च को घर से खेलते समय अचनाक लापता हो गया। बताया जाता है कि बच्चे के गायब होने के दिन ही गांव के ही श्रीराम के घर पर शादी समारोह का आयोजन था। इस दौरान आदित्य भी आखिरी बार कार्यक्रम बार दिखा, जिसके बाद वह लापता हो गया।

बच्चे की गुमशुदगी के बाद परिजनों ने काफी तलाश के बाद मामले की सूचना पुलिस को देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पीड़ित पिता के आरोप के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश में जुटे रहे।

बुधवार की दोपहर ग्रामीण जब श्रीराम के घर के सामने बने कुएं में पानी लेने के लिए गए तो शव को उतराता देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद सीढ़ी डालकर कुएं में उतरे और शव को बाहर निकाला। परिजनों ने श्रीराम पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपों के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।