जिले में मंगलवार को तेज हवा के साथ महराजगंज क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। बारिश से जहां गेहूं फसल भीग गई, वहीं हवा चलने के कारण खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल गिर गई। देर रात तक आसमान में बदली छाई रही। तेज बारिश होने की आशंका बनी है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से जिले के करीब पांच लाख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं।
वहीं सदर, ऊंचाहार, जगतपुर, गदागंज, सलोन, खीरों आदि क्षेत्रों में हवा चलने के कारण खेतों में कटी पड़ी गेहूूं की फसल गिर गई। आसमान में बदली होने से तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
इस बार जिले में डेढ़ लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर गेहूं की बोआई की गई है। अब फसल पक चुकी हुई और किसानों ने गेहूं की फसल की कटाई भी शुरू कर दी है। इधर, तल्ख भरी धूप हो रही थी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला। जिलेभर में तेज हवा चली।
महराजगंज क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। इससे महराजगंज, हलोर व आसपास के इलाकों के रहने वाले किसानों के चेहरे मायूस हो गए। किसान गंगासागर पांडेय, कौशलेंद्र सिंह, संत कुमार चौधरी, सिकंदर सिंह, सुशील शुक्ला, शीतला प्रसाद मिश्र का कहना है कि हल्की बारिश में ही गेहूं की फसल भीग गई है। अब मड़ाई का कार्य एक दो दिन के लिए प्रभावित हो गया है। यदि तेज बारिश होती तो और नुकसान उठाना पड़ेगा।
पट्टी रहस कैथवल: पत्नी व ससुराल वालों पर लगाया धमकाने का आरोप, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी