हरदोई में हरियावां थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किशोरी से छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
दैनिक भास्कर के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने तहरीर देकर बताया कि
“उसकी नाबालिग 17 वर्षीय पुत्री व 14 वर्षीय भतीजी शाम को शौच के लिए गई हुई थी। तभी गांव निवासी 3 युवक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे और उपरोक्त लोगों ने गाड़ी रोककर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और अश्लील हरकत करने लगे।”
इस दौरान एक किशोरी को जब आरोपी ने पकड़ने की कोशिश की तो वो भाग आई, दूसरी किशोरी को जब आरोपी ने पकड़ा तो वो विरोध किया, इस दौरान धक्का मुक्की होने लगी। जिसके बाद किशोरी पुलिया से नीचे गिर गई जिससे उसे चोट आई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हुए आरोपित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने बताया पीड़िता के चाचा की तहरीर पर उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ पास्को एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही और दोनो गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।