स्वान रोबोट: सेना में डॉग्स की जगह लेगा मॉनिटरिंग में माहिर 4 पैरों वाला ये रोबोट, UP के युवा वैज्ञानिकों ने किया तैयार

Date:

Share post:

अब तेजी से विकसित हो रहे देश में आर्मी डॉग की जगह स्वान रोबोट (SVAN) लेगा. जिसके चार पैर हैं. गड्ढा आने पर यह उछल भी सकता है और स्वान रोबोट पर भी कैमरा लगा हुआ है जिसके जरिए दूर बैठकर भी उस लोकेशन की मॉनिटरिंग की जा सकती है. अभी तक भारतीय सेना अपने सर्च ऑपरेशन में आर्मी डॉग का इस्तेमाल करती थी, जिसमें आर्मी डॉग के सिर पर कैमरा बांधकर मॉनिटरिंग की जाती थी कि आतंकवादी कहां छुपे हैं. इसके बाद आतंकवादियों का सफाया किया जाता था. 

न्यूज 18 लोकल के मुताबिक स्वान रोबोट के बारे में सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर शक्ति गुप्ता के निर्देशन में पीएचडी के होनहार छात्रों अविनाश भास्कर और अमृतांशु मनु ने ऐसे ही एक अनोखे रोबोट को बना दिया है. यह कमर्शियल है. आर्मी ने भी इसे लेने के लिए अपनी हामी भर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने कई कामों के लिए इसका इस्तेमाल करने पर मंथन कर रही है.

आखिर यह रोबोट कैसे काम करता है और कितने दिन में इसे बनाया गया. उन्होंने बताया कि 2019 में इस रोबोट को रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर बनाना शुरू किया था, लेकिन जैसे-जैसे इसकी कार्य क्षमता नजर आने लगी तो इसे कमर्शियल करने का फैसला लिया गया.

Commercial Spaceship चांद पर उतरने के लिए तैयार: अमेरिकी उद्योग के लिए परीक्षण।

क्या है स्वान रोबोट की खासियत?

अविनाश भास्कर ने बताया कि यह रोबोट बैटरी से चलता है. एक घंटे का इसका बैटरी बैकअप है. मॉनिटरिंग के लिए इसमें एक कैमरा लगा हुआ है और रिमोट से इसे चलाया जाता है और लैपटॉप के जरिए इसकी मॉनीटरिंग की जाती है. स्वान एम-2 रोबोट इसका नाम इसीलिए रखा गया है क्योंकि इसके कुत्ते की तरह चार पैर हैं. यह उछल भी सकता है. पहाड़ी क्षेत्र में भी यह आसानी से चल सकता है. अगर कहीं बहुत भीड़ है वहां की मॉनिटरिंग करनी है तो भी इसे भीड़ में भेजा जा सकता है.

पूरी तरह स्वदेशी है ये रोबोट
छात्र अमृतांशु ने बताया कि यह रोबोट पूरी तरह से स्वदेशी है. अभी तक भारत रोबोट और दूसरी चीजों को विदेश से मांगता था लेकिन अब विदेशों से लेने की जरूरत नहीं है. बल्कि अगर हमारा यह रोबोट सफल रहा तो विदेशों में भी इसकी मांग बढ़ेगी और भारत का नाम रोशन होगा. इसे कमर्शियल करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यही है. उन्होंने बताया कि यह रोबोट हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...

ज्ञानवापी में गैर-हिंदुओं का प्रवेश रोकने की याचिका पर सुनवाई: वाराणसी में सर्वे के दौरान सामने आई शिवलिंगनुमा आकृति के राग-भोग की मांगी अनुमति

वाराणसी के ज्ञानवापी में गैरहिंदुओं के प्रवेश पर रोक संबंधी मामले पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।...

अटूट प्यार की कहानी: विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos देख भर आएंगी आंखें, दो जिस्म एक जान था कपल

अटूट प्यार की कहानी, अपने प्यार के लिए मर-मिट जाने वाली कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन...