स्टार्ट ओमनी कार कार में मिले 2 युवकों के शव: दोनों खिडकी बंद कर सो रहे थे

Date:

Share post:

इटावा में ओमनी कार मेकेनिक और हेल्पर का शव ओमनी कार में बरामद हुआ है। शाम को कार का इंजन बनाने के बाद दोनों स्टार्ट कार में सो गए थे। सुबह आसपास के लोगों ने स्टार्ट कार के अन्दर शव पड़े देखे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

कार मिस्त्री घर के नीचे ही दुकान किए हुआ था। उसका परिवार इस घटना से बेखबर घर में सोता रहा। फिलहाल दम घुटने से मौत होने का मामला सामने आया है। बसरेहर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ओमनी कार
ओमनी कार

इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव मुहब्बतपुर के पास बरेली हाईवे मार्ग पर कार मिस्त्रियों का ओमनी कार में शव बरामद हुए हैं। जिसमें शैलेंद्र कुमार राजपूत (30) पुत्र मुन्नालाल राजपूत निवासी मुहब्बतपुर थाना बसरेहर इटावा, वहीं उसके यहां काम सीख रहा समर (16) पुत्र अखिलेश कुमार है।

खिड़की बंद कर ओमनी कार में लेट गए, सुबह मिली लाश

शैलेंद्र कुमार राजपूत बसरेहर ब्लॉक के पास बरेली हाईवे मार्ग पर बनी अपनी दुकानों में फोर व्हीलर कार की गैराज खोले हुए थे। जहां पर कल शाम को ओमनी कार की मरम्मत करने के बाद शाम को उन्होंने दो और गाड़ियों को सही किया। वहीं ओमनी को स्टार्ट कर शैलेंद्र राजपूत व समर कार के अंदर से खिड़की बंद कर उसी में लेट गए।

स्टार्ट गाड़ी में दोनों सो रहे थे, लोगों ने देखा तब हुई जानकारी

सुबह जब आसपास के लोगों ने स्टार्ट गाड़ी को देखा काफी देर गाड़ी स्टार्ट खड़ी हुई थी, तो लोगों ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो वहां पर दोनों लोग मृतक अवस्था में पड़े मिले। जिसकी सूचना उनके परिवार वालों को हुई। परिवार वालों ने देखा तो दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं यह घटना देख परिवार में कोहराम मच गया। बसरेहर थाना प्रभारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स ने साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।

वहीं बसरेहर थाना प्रभारी ने जिले के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम व एडिशनल एसपी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

8 साल पहले हुई थी शादी

वहीं इस घटना से गांव मुहब्बतपुर व गांव चकवा बुजुर्ग में मातम छा गया है। शैलेंद्र कुमार तीन भाई थे। यह अपने भाईयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी 8 वर्ष पहले जूली राजपूत के साथ हुई थी। मृतक शैलेंद्र के दो बच्चे आरिफ 6 वर्ष, जस्सू 3 वर्ष का है। वह अपनी गैरिज पर फोर व्हीलर कारों की मरम्मत कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...

ज्ञानवापी में गैर-हिंदुओं का प्रवेश रोकने की याचिका पर सुनवाई: वाराणसी में सर्वे के दौरान सामने आई शिवलिंगनुमा आकृति के राग-भोग की मांगी अनुमति

वाराणसी के ज्ञानवापी में गैरहिंदुओं के प्रवेश पर रोक संबंधी मामले पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।...

अटूट प्यार की कहानी: विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos देख भर आएंगी आंखें, दो जिस्म एक जान था कपल

अटूट प्यार की कहानी, अपने प्यार के लिए मर-मिट जाने वाली कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन...