बिहार के मुजफ्फरपुर महिला थाना में एक ऐसा अनोखा मामला पहुंचा है जिसके बारे में जानकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गईं. एक महिला अपने अपनी पति के अतिरिक्त अन्य 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. लेकिन, हैरान करने वाली बात यह नहीं, बल्कि इसकी वजह है. महिला ने पुलिस से शिकायत में बताया कि उसका पति उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाता है इसलिए वह थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंची है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके के एक गांव में रहती है. जिस पति पर उसने आरोप लगाया है वह मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना इलाके का रहने वाला है. आरोप लगाने वाली पत्नी ने पति पर कार्रवाई की मांग की है. उक्त महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 341, 323, 498A, 379, 504, 506, 34 में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का भरोसा दिया है.
2 साल तक नहीं बनाए संबंध
पीड़ित महिला ने अपनी एफआईआर में बताया कि उसकी शादी 31 मई 2021 को हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल रहने लग गई. इस दौरान उनके पति ने न तो सुहागरात मनाई और न ही दो साल तक उनके साथ शारीरिक संबंध ही बनाए. महिला का कहना है कि पहले तो उन्होंने खुद अपने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो अपने ससुरालवालों को बताया, लेकिन घरवाले भी पति को नहीं समझा पाए.
संबंध बनाने की बात पर गुस्सा होते
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब भी वह अपने पति से संबंध बनाने के लिए बोलती तो गुस्सा हो जाते. इस बात को लेकर वह अक्सर गोली गलौच और मारपीट भी करते थे. पत्नी ने आरोप में यह भी कहा कि जब वह मायके जाने की बात कहती तो पति धमकी देते हुए कहा घर से पैर निकाली तो तुम्हारे साथ पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा. किसी तरह दादा जी की खराब तबीयत का बहाना बनाकर ससुराल से मायके पहुंच गई. अब पति समेत ससुरालवालों की धमकियां आ रही हैं.
महिला थाना पुलिस ने मामले पर यह कहा
मुजफ्फरपुर महिला थानेदार अदिति कुमारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है. बयान में पीड़ित महिला ने बताया है कि शादी के बाद पति ने कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए. काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने इसलिए अब एफआईआर दर्ज करवानी पड़ी है. पुलिस के अनुसार, पति के सभी नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह अपनी किस्म का अनोखा मामला फिलहाल सुर्खियों में है.