आमिर खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. किसी भी फिल्म में काम के दौरान उनकी नजर हर बारीकी पर होती है. आमिर खान बहुत जल्द अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आने वाले हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन से उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की शूटिंग के दौरान एक बड़ी सीख मिली थी. जब आमिर खान ने पहली बार बिग बी को शूटिंग से पहले रिहर्सल करते हुए देखा था तो वह हैरान रह गए थे.
एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक की शूटिंग कर रहा था. फिल्म सिटी में शूटिंग चल रही थी. मैं वहां पर मेकअप रूम में था. मेरी कजिन नूजत मेरे साथ थी और नुसरत जी बाहर शॉट लगा रहे थे. तो नूजत, राज जुत्सी और शायद रीना (एक्स वाइफ रीना दत्ता) भी थीं वहां, तो हम सब मेकअप रूम में बैठे हुए थे. हमारा दिन का सीन खत्म हो चुका था और हमें एक-दो घंटे का ब्रेक मिला था. तो उस ब्रेक में हम मेकअप रूम में बैठे हुए थे और मेकअप रूम के बाहर कोई शूटिंग चल रही थी किसी और फिल्म की.
आमिर खान के कान में पड़ी एक आवाज
आमिर खान ने आगे कहा, ‘मेकअप रूम के बाहर कुछ आवाजें आने लगीं, लाइट्स लगने लगीं, इसके बाद एक एक्टर की रिहर्सल शुरू हो गई. उस एक्टर ने कम से कम 100 से 200 बार वो लाइन्स बोली होंगी. मैंने बोला कि इतना रिहर्सल कौन कर रहा है. मैंने दरवाजा खोलकर देखा तो अमित जी (अमिताभ बच्चन) वहां पर थे.’
‘वो बहुत मेहनत करते कर रहे थे’
एक्टर ने बताया, ‘उस वक्त मैं नया एक्टर था और मैं उनका बहुत बड़ा फैन था और आज भी हूं. मैं उनको (अमिताभ बच्चन) कोने में बैठकर देखने लगा. मैंने देखा कि वो इतनी मेहनत कर रहे थे. वो लंबा सीन था फिर शॉट खत्म हुआ, कैमरा हट गया , लेकिन अभी भी वो अपने काम को लेकर फोकस थे. वह डायरेक्टर से जाकर पूछते हैं कहीं मैंने डायलॉग्स ज्यादा फास्ट तो नहीं बोल दिए. तो मेरे लिए वो बहुत बड़ा लेसन था. रिहर्सल का कोई अंत नहीं होता है.’