सीतापुर में भीषण अग्निकांड विकासखंड सकरन इलाके में देखने को मिला। यहां त्रिभुवन के खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्पर में पकड़ लिया। जिससे त्रिभुवन का घर जलने लगा। छप्पर में लगी आग तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते विकराल हो गई। एक घर से निकली चिंगारी ने गांव के कई घरों को आगोश में लेकर ग्रामीणों की गृहस्थी जलाकर बर्बाद कर दी।
बुधवार आग ने जमकर तांडव मचाया अलग-अलग क्षेत्रो में लगी आग में घी का काम करने वाली तेज हवाओं ने किसानों और ग्रामीणों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। चूल्हे से निकली चिंगारी ने आग का विकराल रूप धारण कर 12 अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे 15 लाख से अधिक की संपत्तियां जलकर राख हो गई। आग सकरन, लहरपुर, इमलिया सुल्तानपुर सहित रामपुरकलां इलाके में लगी थी।
Ravi Kishan: महिला ने किया पत्नी होने का दावा, बेटी भी आई सामने
भीषण अग्निकांड के बीच कुछ ही देर में सभी घर जल कर राख हो गये। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन हवाओं के चलते ग्रामीणों का प्रयास नाकाफी साबित हुआ। गांव के एक छोर पर स्थित एक दर्जन मकानों के छप्पर तक आग पहुंच गई। आग की लपटों की बीच गांव के , छोटन्न, अक्षयलाल, मोती लाल, माहिल, शिवकुमार, रामधार, जयसिंह, कमलेश, बैजनाथ, राजेश आदि के घरों को अपने आगोश में ले लिया।
सीतापुर भीषण अग्निकांड में फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में ग्रामीणों के कपड़े, बर्तन, अनाज और नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।इसी प्रकार इमलिया में 5 बीघा गन्ने की फसल जलकर बर्बाद हो गई और रामपुरकलां में गेहूं की एक एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गई।