आगरा में साली के साथ पति का डांस करना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने पति को शादी समारोह में चप्पल से पीट दिया। इससे पति काफी आहत और शर्मिंदा महसूस करने लगा। उसने अपनी पत्नी को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। पत्नी ने जब पुलिस से शिकायत की तो यह पूरा मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। जहां दोनों को समझा बूझकर आपसी समझौता कर दिया और एक दूसरे के साथ रहने को राजी करा लिया।
बता दें आगरा के कागरोल के रहने वाले एक युवक की शादी 2011 में मथुरा की एक युवती से हुई थी। दोनों को एक बेटा भी है। शादी के बाद परिवार में सब कुछ सही चल रहा था। एक दिन दोनों पति-पत्नी अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गए। जहां पर युवक की पत्नी की बहन डीजे पर डांस कर रही थी। साली ने अपने जीजा को भी डांस करने के लिए बुलाया।
ऐसे में युवक डीजे पर पहुंचकर अपनी साली के साथ डांस करने लगा। जब उसकी पत्नी ने पति को डांस करते हुए देखा तो उसे जाकर रोकने लगी। ऐसे में पति जब नहीं रुका तो पत्नी से उसकी चप्पल से पिटाई कर दी।
पति ने बताया कि मेरी पत्नी हमेशा मेरे साथ बदतमीजी और गाली गलौज करती है। शादी में भी इसने पूरे समाज के सामने मेरे साथ मारपीट की। मेरी इज्जत को तार-तार कर दिया, जिसकी वजह से अब मैं इसे अपने साथ रखना नहीं चाहता हूं। वहीं पत्नी ने बताया कि शादी में यह मेरी बहन के साथ डांस कर रहे थे। मैंने जब उनसे मना किया तो नहीं माने, जिसकी वजह से मैंने इन्हें चप्पल से पीटा।
काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया साली के साथ डांस करने को लेकर पत्नी ने अपने पति के साथ मारपीट कर दी। जिससे दोनों में विवाद हुआ। अब दोनों पक्षों को समझा दिया गया है और पति को बोल दिया है कि वह साली से बातचीत भी नहीं करेगा। ऐसे में दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए हैं।