देवरिया में चार दिन पहले ससुराल आया युवक अपनी साली को अकेला पाकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि युवती साथ में 1 लाख 20 हजार रुपए और आठ सोने के आभूषण भी ले गई है। युवती की शादी की बात चल रही थी। उसके लिए ही घर में रुपए और आभूषण रखे थे।
जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई है। शादी के बाद उसके पति का ससुराल आना-जाना शुरू हुआ। इसी बीच जीजा की निगाह साली पर पड़ गई और उसने साली को प्यार के जाल में फंसा लिया। वहीं जीजा साली के प्यार से पत्नी और ससुराल के लोग अनजान रहे। जीजा की एक संतान भी है। आरोप है कि घर में अकेले साली की मौजूदगी में जीजा आठ अगस्त को ससुराल आया और घर पर अकेला पाकर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
घर वाले युवती की शादी के लिए योग्य वर की तलाश कर रहे थे। युवती की शादी के लिए ही घर में 1 लाख 20 हजार रुपए और सोने के आभूषण रखे थे। जिसे साली अपने साथ लेकर चली गई है। परिजनों ने पहले प्रयास किया कि जीजा युवती को लेकर घर वापस चला आए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थक हारकर फरार युवती के भाई ने थाना पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। सर्विलांस के सहारे आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।