सर्वोदय विद्यापीठ इण्टर कालेज सलोन में आज अन्तिम कार्य दिवस में शनिवार को सेवानिवृत हो रहे सहायक अध्यापक सुरेश बहादुर सिंह को विदाई समारोह में विदाई दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता है।
समाज में शिक्षक की बहुत जिमेदारी होती है। अब तो समाज में अच्छे वातावरण के निर्माण में अपना पूरा सहयोग कर सकते है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार भारती ने कहा कि सुरेश बहादुर जी ने विद्यालयमें 31 वर्ष तक सेवा की है और बच्चों के विकास में पूरा सहयोग किया है।
विद्यालय से आज सेवा सेवानिवृत्ति हो रहे हैं समय समय पर जब इनके मार्गदर्शन की जरूरत विद्यालय को होगी तो मार्ग दर्शन की अपेक्षा करते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रामनिहोर सरोज, अजय कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, दिनेश, मुकुंदप्रताप सिंह ,दयाशंकर उपाध्याय समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।