माघी पूर्णिमा के अवसर पर 12 फरवरी को हबूसा मोड़ पर रामपुर से आए सब इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह द्वारा एक स्थानीय एडवोकेट के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला-2025 के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गए हैं।
घटना के अनुसार, अस्थाई चौकी प्रभारी एसआई शिशुपाल सिंह डायवर्जन ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एडवोकेट ख्वाजा शमशाद अहमद, जो हेतापुर कनिहार, थाना झूंसी के निवासी हैं। वाराणसी से शहर की ओर जा रहे थे। एडवोकेट द्वारा अपने घर जाने की बात कहने पर भी एसआई ने भीड़ का हवाला देकर न केवल उन्हें रोका, बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की
इस घटना की शिकायत एडवोकेट ख्वाजा श्मशाद ने उच्च अधिकारियों से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह गुनावत (गंगानगर कमिश्नरेट, प्रयागराज) ने एसपी रामपुर को पत्र लिखकर एसआई के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि महाकुंभ मेला ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं और आम जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन एसआई के इस व्यवहार से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। डीसीपी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि चूंकि एसआई शिशुपाल सिंह रामपुर जिले में तैनात हैं, इसलिए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई वहीं से की जानी उचित होगी।