राजस्थान के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को टीवी चैनल के कॉन्क्लेव में बयान दिया जल्द ही अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का ऐलान किया जाएगा। सचिन पायलट ने कहा, “राहुल गांधी वैसे तो केरल के वायानाड से लड़ ही रहे हैं। जिन सीटों पर पहले चुनाव होने हैं, कांग्रेस पार्टी वहां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। अमेठी और रायबरेली में भी कैंडिडेट का ऐलान जल्द होगा।”
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस अब तक यूपी में 13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। लेकिन 2 हाई प्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली के लिए कैंडिडेट्स तय नहीं हो सके हैं। ये दोनों सीटें कांग्रेस का गढ़ मानी जाती हैं।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस की तैयारी पूरी है।
एक कार्यक्रम में सचिन ने कहा, राहुल गांधी वैसे तो केरल के वायनाड से लड़ ही रहे हैं। जिन सीटों पर पहले चुनाव होने हैं, कांग्रेस पार्टी वहां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है।
स्मृति ईरानी ने 2019 में अमेठी में राहुल गांधी को हराया था
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन है। कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 4 सीटों अमेठी, रायबरेली, मथुरा और प्रयागराज को छोड़कर पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
2019 में राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी और केरल के वायानाड सीट से चुनाव लड़ा था। अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया। राहुल फिलहाल वायानाड से सांसद हैं। कांग्रेस ने राहुल गांधी को इस बार से भी वायानाड से टिकट दिया है। लेकिन अमेठी सीट से राहुल चुनाव लड़ेंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। दूसरी ओर, रायबरेली सीट हाल ही में सोनिया गांधी के राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।
