प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मिमिक्री कर चर्चा में आए राजस्थान ने कॉमेडियन श्याम रंगीला ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इस बात को साझा किया. पहले तो लगा कि यह भी मजाक है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में श्याम ने कहा कि वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में वे वाराणसी पहुंचेंगे और अपना नामांकन करेंगे.
रंगीला ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कब कौन अपना नामांकन वापस ले ले. लोकतंत्र बचा रहे, इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया. उन्होंने कहा कि वे अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे। श्याम रंगीला ने कहा कि वे जनता को सन्देश देना चाहते हैं कि चुनाव होगा और उन्हें भी वोट किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे जल्द वाराणसी जाएंगे.
रंगीला ने कहा, “मैं इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं, ताकि लोकतंत्र खतरे में न आए. यहां लोगों को वोट का विकल्प मिलेगा. सूरत और इंदौर जैसी स्थिति नहीं होगी.” गौरतलब है कि सूरत और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन वक्त पर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसकी वजह से बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो गई. श्याम रंगीला इसी वजह से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
श्याम रंगीला ने कहा कि असली फकीर वही हैं
श्याम रंगीला ने आगे बोलते हुए कहा कि असली फकीर वही हैं. मैं ईडी से नहीं डरता, मेरे अकाउंट में कुछ नहीं मिलेगा, मैं ही असली फकीर हूं जी,जो झोला उठाकर चल देगा. श्याम रंगीला ने पीएम मोदी के 2016 के उस बयान को दोहराते हुए यह बात कही. रंगीला ने कहा कि 2017 तक वे मोदी के भक्त थे. लेकिन उसके बाद उनके ऊपर प्रतिबंध लग्न शुरू हो गया. वे उस काम को भी नहीं कर पाए जो वे करना चाहते थे.