जनपद रायबरेली के थाना शिवगढ़ क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान 1 किलो अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमर सिंह पुत्र गोमती प्रसाद निवासी पिण्डौली, थाना शिवगढ़ के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई 10 मई 2025 को की गई, जब थाना शिवगढ़ पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुअत्तहिद सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। आरोपी के पास से 1 किलो अवैध गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल (UP32JQ9764) भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला पंजीकृत कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
रायबरेली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।