शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नेवाजी खेड़ा मजरे ओसाह में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव दुपट्टे के फंदे से लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
रविवार की सुबह करीब साढे़ सात बजे नेवीजी खेड़ा में 18 वर्षीय महिला नेहा पत्नी कुलदीप का शव दुपट्टे के फंदे से दरवाजे में लटकता मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक मृतका नेहा सुबह करीब 6 बजे सास कमलेश कुमारी के साथ बाहर शौंच के लिए गई थी। जहां से वापस लौट के बाद सास कमलेश कुमारी, ससुर संत कुमार दोनों भैंस लगाने चले गए थे जहाँ से करीब एक घण्टे बाद वापस लौटकर आए सांस-ससुर ने देखा बहू नेहा का शव दरवाजे में दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। चीख पुकार सुनकर दौड़े मोहल्ले के लोगों ने शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्टा मामला आत्महत्या का लग रहा है शव पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
प्रेम प्रसंग में विदा होकर आई थी नेहा
ग्रामीणों की माने तो लालगंज थाना क्षेत्र के उत्तरा गौरी की रहने वाली नेहा कुलदीप के बीच पूर्व में चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते दोनों परिवारों में हुए झमझौते के तौर पर नेहा 6 माह पूर्व विदा होकर नेवाजी खेड़ा आई थी, जिसके कुछ ही दिन बाद पति कुलदीप कमाने के लिए पंजाब चला गया था। जो पंजाब में रहकर मजदूरी करता है, नेहा घर में सास ससुर के साथ रह रही थी। जिस समय घटना हुई पति पंजाब में ही था।
महिला की मौत को लेकर ग्रामीण तरह-तरह के कयास रहे हैं।