उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,शाखा-रायबरेली का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षामित्र की भर्ती प्रक्रिया से सहायक अध्यापक बने साथियों से पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र भरवाए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से मिला,ज्ञापन सौंपा एवं इस विषय पर वार्ता की। जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी ने शीघ्र अति शीघ्र इस विषय पर कार्यवाही कर विकल्प पत्र भरवाए जाने की मांग की।
इस प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सचिव,बेसिक शिक्षा से इस प्रकरण पर वार्ता कर अग्रिम कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश लेने के बाद समीचीन कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जनपदीय कोषाध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह, जनपदीय संयुक्त मंत्री डॉ चंद्रमणि वाजपेई,जनपदीय संगठन मंत्री सुजीत चौधरी,जगतपुर अध्यक्ष डॉ संजय सिंह,संघर्ष समिति के जिला मंत्री सुधीर सिंह,पुष्पेंद्र त्रिवेदी,अशोक मौर्य,अनुज त्रिवेदी,अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।