बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक साल पूरा हो चुका है. आज एक्ट्रेस ने अपनी शादी की पहली सालगिरह के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने धर्म के खिलाफ जाकर सपा नेता फहाद से निकाह किया था. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपनी शादी से पहले की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का पोस्ट सामने आते ही बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने उस डर के बारे में बताया है, जो उन्हें फहाद से शादी करने से पहले से लेकर शादी के बाद तक था इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वैसे एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर लोग उन्हें पहली सालगिरह की बधाई भी दे रहे हैं.
जब स्वरा और फहाद की हुई थी पहली मुलाकात.
अपनी पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हम दोनों ही हिंदू-मुसलमान दो अलग-अलग धर्मों से हैं. फिर फहाद उम्र में भी मुझसे एक साल छोटे हैं. हम दोनों ही जहां से आते हैं दोनों की ही दुनिया बहुत अलग रही. एक बड़े शहर की लड़की जो अंग्रेजी बोलती है और एक पारंपरिक लड़का जो पारंपरिक पश्चिमी यूपी परिवार से है, भाषा भी उर्दू और हिंदुस्तानी बोलता है. वो एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता है, मैं एक एक्ट्रेस. हम दोनों की फैमिली भी हमें लेकर काफी चिंतित थी कि क्या ये फैसला सही है. हम दोनों की मुलाकात दिसंबर 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी. फिर कब एक-दूसरे के हो गए पता ही नहीं चला.
कैप्शन खींच रहा दर्शकों का ध्यान
स्वरा की इस पोस्ट का कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘बुद्धिमान लोगों का कहना है, सिर्फ मूर्ख ही जल्दबाजी करते हैं. फहाद और मैंने शादी में जल्दबाजी जरूर की, लेकिन हम तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे. हम दोनों के ही प्यार की शुरुआत हम दोनों ही जानते हैं शायद इसलिए कि हमारे बीच बहुत सारे मतभेद रहे थे.’
बता दें कि स्वरा भास्कर ने अपनी इस पोस्ट में अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी बताया है. उन्होंने बताया कि वह फहाद के साथ बहुत सेफ फील करती थीं. जब मैंने उनसे पूछा था कि अब आगे क्या होगा तो उन्होंने कहा था कि हम दोनों ही एक दूसरे से बहुत अलग हो लेकिन हम एक-दूसरे को कंप्लीट करते हैं. साथ ही उन्होंने शादी के लिए 2 से 3 साल का समय भी मांगा, बस फिर क्या था हम दोनों देखते ही देखते एक-दूजे के हो गए.