शादीशुदा प्रेमिका के घर मिला 27 साल के युवक का शव: पिता बोले- महिला ने बेटे को प्रेम जाल में फंसाया

Date:

Share post:

कौशांबी में युवक की लाश उसकी शादीशुदा प्रेमिका के घर मिली है। युवक का शव कमरे में चुल्ले के सहारे फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है। युवक के घर वालों ने बेटे की मौत के पीछे प्रेमिका का उत्पीड़न बताया है। पुलिस ने युवक के पक्ष से तहरीर लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का है।

भास्कर के अनुसार कोटिया के छेदी लाल यादव पेशे से किसान है। घर में पत्नी और बच्चे हैं। बेटा राजकुमार यादव (27) स्नातक की पढ़ाई पूरी कर पिता के साथ खेती में हाथ बंटाता है। राजकुमार के पड़ोस में सोनू पाल पुत्र फूल चंद्र पाल का घर है। सोनू पाल के घर में उसकी पत्नी सविता पाल रहती है। सोनू पाल घर की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए मुंबई शहर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। सोनू की पत्नी सविता गांव के घर में रहकर घर व खेत की देखभाल करती है। सविता और राजकुमार के बीच प्रेम संबंध हो गए थे।

शादीशुदा प्रेमिका
युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
शादीशुदा प्रेमिका ने बेटे को जाल में फंसाया

राजकुमार के पिता छेदी लाल यादव के मुताबिक उसका बेटा सविता के घर अक्सर आया जाया करता था। जिसका फायदा उठा कर सविता ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। सविता उनके बेटे को पिछले कई दिनों से ब्लैक मेल कर रही थी। जिसके कारण उसका बेटा राजकुमार काफी परेशान रहता था। रोज की तरह खेत का काम कर बेटा घर आया तो सविता ने उसे शाम 6 बजे बहाने से बुलाया। इसके बाद उनका बेटा घर वापस नहीं आया।

यह भी पढ़े- प्रेमिका ने कहा ‘गो टू हेल’ तो बीएससी स्टूडेंट ने फांसी लगाई, लिखा अब तुम मुझसे कभी बात नहीं कर पाओगी

सोमवार की सुबह बेटे का शव सविता के घर के कमरे में फंदे से छत के चुल्ले के सहारे लटका मिला। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला सविता के घर से राजकुमार की लाश को कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचायत नामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पीएम के लिए भेजा है।

महिला और परिवार की भूमिका संदिग्ध
थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर युवक के पिता से तहरीर की मांग की गई है। तहरीर के अनुसार संबंधित नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्राइमरी जांच में महिला और उसके परिवार की भूमिका राजकुमार की मौत में संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता बोला- औकात दिखा दूंगा, तुम्हारी और JE की नौकरी खा जाऊंगा

रायबरेली में बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता और उसके परिवार के लोग जेई और बिजली कर्मियों पर...

नाबालिग लड़की का बरेली में रेप: बहलाकर ले गया था मुस्लिम युवक, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

बदायूं में नाबालिग लड़की को बरेली का मुस्लिम समुदाय का युवक बहलाकर ले गया और उसके साथ रेप...

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...