शाइस्ता और जैनब कहां , प्रयागराज पुलिस चुप: माफिया परिवार की 3 महिलाएं जाँच एजेंसियों के रडार से दूर

Date:

यूपी यूपी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शुमार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कहां है, सबसे बड़े इस सवाल का जवाब न तो यूपी पुलिस के पास है न ही एसटीएफ के पास। अब शाइस्ता को लेकर नए सुराग सामने आ रहे पुलिस अफसर खामोश हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के भांजे जका को पूरामुफ्ती पुलिस ने मरियाडीह से गिरफ्तार किया। उसे रंगदारी मांगने के मामले में पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने मामी शाइस्ता परवीन के बारे में क्लू दिए। बताया था कि सात माह पहले वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मामी शाइस्ता से मिला था। जका का यह बयान यूपी पुलिस के कान खड़े कर गया। हालांकि अफसर इस पर चुप लेकिन कहानी अलग है।

मौजूदा वक्त में प्रयागराज पुलिस पूरी तरह महाकुंभ की तैयारियों के सिक्योरिटी प्लान में जुटी है। शाइस्ता जैसी तमाम मोस्ट वांडेड को टीमें वर्क नहीं कर रही हैं। हालांकि पुलिस के अपने रिकॉर्ड में फरार आरोपियों की तलाश कागजों पर चल ही रही है।

शाइस्ता

सच तो यह है कि प्रयागराज पुलिस की कोई टीम इन दिनों न तो दिल्ली में है न ही यूपी के अन्य जिलों में छापेमारी को पहुंची है। ऐसे में शाइस्ता के दिल्ली में होने के सुराग को लेकर कहानी में पेंच ही है।

माफिया परिवार की शाइस्ता समेत 3 महिलाएं 3 एजेंसियों के रडार से दूर

शाइस्ता परवीन तीन सबसे अहम जांच एजेंसियों के रडार से दूर है। उत्तर प्रदेश पुलिस, यूपी एसटीएफ के साथ अब प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी को भी शाइस्ता की तलाश है। आईएस-227 गैंग के लीडर रहे माफिया अतीक की बेगम शाइस्ता को तीनों एजेंसियां सरगर्मी से तलाश रही हैं। पहले पुलिस और एसटीएफ की खाक छान रही थी अब ईडी ने भी शाइस्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी यानि उसे भी अपनी आरोपित शाइस्ता को तलाश कर पेश करना है। शाइस्ता प्रयागराज कमिश्नरेट से 50 हजार रुपये की इनामी है। कहा जा रहा है कि आईएस-227 गैंग की कमान शाइस्ता को सौंपने की तैयारी है। शाइस्ता के साथ ही पुलीस और एसटीएफ को अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा और अतीक की बहन आयशा नूरी की भी तलाश है। इन दोनों पर 25-25 हजार का इनाम है।

माफिया अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद लखनऊ जेल में है। दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। दो छोटे बेटे अहजम और अबान धूमनगंज के हटवा इलाके में रह रहे हैं। दोनों की सुरक्षा में गनर तैनात हैं। अतीक परिवार की तीन महिलाएं शाइस्ता, जैनब और आयशा की लोकेशन पुलिस नहीं ट्रेस कर पा रही है। यह तीनों गैंग के संपर्क में हैं, किन हालातों में कहां हैं, उनकी गतिविधियां क्या हैं, ऐसे कई सवाल पुलिस के लिए परेशानी के सबब बने हैं।

करोड़ों रुपए की धन उगाही में ईडी को तलाशईडी ने माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है। यानि ईडी को अब शाइस्ता की सरगर्मी से तलाश है। ईडी के नई दिल्ली मुख्यालय में दाखिल किए गए आरोप पत्र में माफिया की पत्नी पर आरोप है कि उसने करोड़ों रुपए की धन उगाही की।

अवैध रूप से अर्जित माफिया की संपत्ति में शाइस्ता परवीन का दखल सामने आया है। धन शोधन मामले में आरोपपत्र दाखिल कर ईडी ने अपनी जांच में कहा है कि लखनऊ में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत ने 14 मई को अभियोजन की शिकायत का संज्ञान लिया। इससे पहले ईडी ने दिसंबर 2021 में अतीक और शाइस्ता परवीन की 8.14 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी।

5 लाख के इनामी मोस्ट वांडेड अभी तक गुमदेश्भर में सनसनी मचा देने वाली वारदात उमेश पाल हत्याकांड 24 फरवरी 2023 को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड को 1 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया। 5 लाख के इनामी शूटर गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान, साबिर का अब तक सुराग नहीं मिला है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने 8 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में कई बार दबिश दी। मगर भीड़ में गुम इनामी नहीं मिले। 8 राज्यों में शूटर्स की फोटो, डिटेल, रंग, कद, पहनावा और आपराधिक रिकॉर्ड भेजा गया है।

यूपी पुलिस की तरफ से बताया गया कि यह सभी आरोपी उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड हैं। सभी पर इनाम है। यह किसी भी राज्य में छिपे हो सकते हैं। किसी शहर में भी कोई वारदात अंजाम देते सकते हैं। ऐसे में राज्यों की पुलिस अलर्ट रहे। इनकी तलाश करे। यदि कोई सुराग, सूचना मिले तो यूपी पुलिस को खबर करें।

मुरादाबाद में फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती से दुष्कर्म: कहा-शादी नहीं करेगी तो सुसाइड करके तेरी फैमिली को फंसा दूंगा

शाइस्ता की हटवा तो गुड्डू की ओडिशा थी लास्ट लोकेशन

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब की लास्ट लोकेशन प्रयागराज के हटवा में मिली थी। हटवा में अशरफ की ससुराल है। 2 माह पहले जैनब की लोकेशन हटवा और दिल्ली में मिली थी, लेकिन पुलिस की जांच में कुछ नहीं मिला। इसी तरह गुड्‌डू मुस्लिम ओडिशा जाकर गुम हुआ। उसके बाद से पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकी।

3000 करोड़ का मालिक कैदी नंबर 17052 बन मारा गया माफिया अतीक अहमद और उसका परिवार पुलिस और ED के रिकॉर्ड में 3000 करोड़ का मालिक है। अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद रहा अतीक का प्रोफाइल हत्या से पहले पूरी तरह बदल गया था।

अतीक कैदी नंबर 17052 था। उसी नाम से उसे पुकारा जा रहा था। जेल रिकॉर्ड में अकुशल कारीगर के तौर पर उसे 25 रुपए रोज मानदेय मिल रहा था। करोड़ों के मालिक की मौत से पहले आमदनी 25 रुपए रोज थी।

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने 24 मई को पहली चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें सदाकत खान को आरोपी बनाया था। दूसरी चार्जशीट 17 जून को ACP धूमनगंज की ओर से स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट कोर्ट में दाखिल की गई थी। दाखिल की गई 1979 पेज की चार्जशीट में 8 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद खोसला की चेतावनी: AI 3–5 वर्षों में 80% नौकरियाँ ले सकता है

भारतीय‑अमेरिकी अरबपति और सिलिकॉन वैली के मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट...

धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कांत पर मध्यप्रदेश पुलिस...

IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी और टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और...