वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पर चार-पांच युवक बैठकर शराब पी रहे हैं और अपने आप को जिले का सबसे बड़ा गुंडा बता रहे हैं. आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शराब पीने के लिए साथ बैठे थे दोस्त
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मस्थान क्षेत्र का वीडियो बताया जा रहा है जिसमें कुछ युवक छत पर बैठे जहां शराब के नशे में अपने आपको संगठित करने की बात कह कर सबसे बड़ा गुंडा बता रहे हैं। पुलिस इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और मामले में अभियोग पंजीकृत कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
एएसपी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि
वीडियो में कुछ युवक नशे में छत पर दिखाई रहे हैं। जिसकी जांच की जा रही है। एक व्यक्ति अमित यादव को हिरासत में लेकर निरोधात्मक के अंतर्गत धारा 170 बीएनएस में कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में यह भी जानकारी मिली कि इस व्यक्ति पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें स्कॉर्पियो वाहन से एक अन्य व्यक्ति को कुचलने का प्रयास किया गया था। इस मामले में जमानत निरस्तीकरण करने की कार्रवाई भी कराई जायेगी। किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
शाइस्ता और जैनब कहां , प्रयागराज पुलिस चुप: माफिया परिवार की 3 महिलाएं जाँच एजेंसियों के रडार से दूर