शराब का अधिक सेवन करने के कारण युवक की तबियत बिगड़ गई, आनन फानन परिजनों द्वारा उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गदागंज थाना क्षेत्र के दीनशाह गौरा निवासी रोहित कुमार 32 वर्ष ने बुधवार की सुबह शराब का अत्यधिक सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई, जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया नशे की हालत में युवक को सीएचसी लाया गया है, जिसका उपचार किया जा रहा है।