लखनऊ में वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ लेकर निकले लोग। अखिल भारतीय हिंदू महासभा वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए लठ पूजन दिवस मना रहा है। शहर के चैराहों , फूल की दुकानों और पार्कों में युवाओं को वैलेंटाइन डे न मनाने के लिए लाठी लेकर दे रहे हैं चेतावनी।
गले में भगवा गमछा डालकर हाथ में लठ लेकर निकले शिशिर चतुर्वेदी। हजरतगंज समेत शहर के विभिन्न फूलों की दुकानों पर पहुंचे। वैलेंटाइन डे मनाने के लिए फूल खरीदने वाले युवाओं को रोका। शिशिर चतुर्वेदी ने वैलेंटाइन न मनाने के लिए जागरूक किया।
‘वैलेंटाइन डे पर मोहब्बत करने वालों के लिए लाठी तैयार‘
शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम लोग वैलेंटाइन डे पर मैदान में है। लैला-मजनू लठ पूजन दिवस मना रहे हैं। आजके दिन जो नई लैला की तलाश करते हैं , जो शाहजहां अपनी नूरजहां को ढूंढ रहे हैं हम उनकी तलाश में है। स्कूल और कोचिंग जाने वाली बच्चियों को छेड़ने वालों के लिए लाठी तैयार है।
शिशिर ने कहा कि लखनऊ की पार्कों का आज माहौल बेहद खराब हो गया है। मोहब्बत के नाम पर युवक-युवतियों पार्कों में अश्लीलता फैलाते हुए नजर आते हैं। अधिकतर पार्क अश्लीलता का अड्डा बन चुके हैं। परिवार के साथ पार्कों में जाना मुश्किल हो गया है । छोटे बच्चों के साथ परिवार के साथ पार्क में जाओ तो शर्मिंदगी महसूस होती है। हमारी मांग है कि एन्टी रोमियो स्क्वाड को सरकार दोबारा एक्टिव करे। इसी से पार्कों में शुद्धता आएगी।
