अमेठी के जगदीशपुर से भाजपा विधायक सुरेश पासी द्वारा लगवाए जा रहे स्मृति द्वार को लेकर रार शुरू हो गई है। अभी कुछ दिन पहले जिस महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम पर बने स्मृति द्वार का विधायक ने उद्दघाटन किया, उसको लेकर विधायक को धमकी भरा मैसेज मिला है।
दरअसल, अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री सुरेश पासी की पहल पर कई महापुरुषों के नाम पर गांव के शुरु वात में स्मृति द्वार लगवाए जा रहे हैं। सुरेश पासी द्वारा महाराजा सुहेलदेव पासी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर स्मृति द्वार लगवाए गए हैं।
महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम पर लगवाए गए स्मृति द्वार को लेकर विवाद
महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम पर लगवाए गए स्मृति द्वार को लेकर विवाद शुरू हो गया है। क्षत्रिय वासु ठाकुर गहरवार के द्वारा विधायक के फोन पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें लिखा गया है कि क्षत्रिय सम्राट सुहेलदेव बैश की का जाति बदल रहे हैं, विधायक जी।
भाजपा विधायक सुरेश पासी इतिहास पढ़ें क्षत्रियों के इतिहास के साथ न करें छेड़छाड़, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा
नसीहत दी गई है कि विधायक जी इतिहास पढ़ें और इन बोर्डों को हटाए अन्यथा नुकसान राजनीतिक पार्टी के साथ आपका भी है। विधायक जी जगदीशपुर स्मृति द्वार पर जो लिखा है, उसे हटाये और क्षत्रियों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ न करे अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। बिना बताए भुगतेंगे और अंजाम कभी भी कही भी तय है। अगर इसका संज्ञान नही लिया गया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

विधायक ने इसे सपा और कांग्रेस का षड्यंत्र बताया मैसेज आने के बाद विधायक ने मामले की शिकायत एसपी अनूप सिंह से की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल विधायक ने इसे सपा और कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है। कहा- इन लोगों को महापुरुषों के नाम पर बनाये जा रहे स्मृति द्वारा रास नहीं आ रहा है। मामले की शिकायत एसपी से की गई है।