क्या आपको साक्षी मिश्रा याद है? पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी. जी हां, वही साक्षी जिन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर एक दलित युवक से विवाह रचा लिया था, जिसके बाद साक्षी मिश्रा सोशल मीडिया से लेकर नुक्कड़ पर बैठे लोगों के बीच एक चर्चा का मुद्दा बन गई थी. आज वहीं साक्षी मिश्रा एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
3 जुलाई 2019 तो याद ही होगा. इसी दिन साक्षी मिश्रा अपने विधायक पिता के घर से भाग गई थी. बता दें उस समय पप्पू भरतौल बरेली से बिठरी चैनपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. उस समय जब पप्पू भरतौल की बेटी के प्रकरण से विधायक की छवि को काफी नुकसान हुआ था.
कौन है पूर्व विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा?
आपको बता दें, पूर्व विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने घर से भागकर एक युवक से शादी कर ली थी और शादी के बाद कुछ दिन बाद विधायक परिवार से जान के खतरा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया था. साथ ही साक्षी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता और भाई से जान का खतरा बताया था.
साक्षी ने लगाया था पिता पर आरोप
कुछ साल पहले जो लड़की सोशल मीडिया पर अपने विधायक पिता पप्पू भरतौल और अपने भाई से जान का खतरा बता रही थी. आज वहीं लड़की पुलिस मुख्यालय जाकर अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है. साक्षी ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर हर रोज ताने देते हैं और पीटते भी हैं. फिलहाल पुलिस ने जांच के आदेश दिये हैं.