वाराणसी के शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की सामूहिक-हत्याकांड के मामले में भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नई रणनीति अपनाई है। पुलिस ने रविवार को विक्की पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है|
काशी जोन पुलिस इस इनाम को जल्द ही एक लाख रुपये तक ले जाएगी, जिसकी पत्रावली तैयार हो गई है। एक लाख रुपये का इनामियां होते ही विक्की की तलाश में एसटीएफ, एटीएस समेत कई एजेंसियों को भी केस में शामिल किया जाएगा।
अब हत्यारोपी विक्की के बारे में जानकारी या गिरफ्तारी करवाने वाले को पुलिस 50 हजार का इनाम देगी। वारदात के 20वें दिन डीसीपी काशी ने विक्की पर इनाम की राशि बढ़ाई है। बता दें कि 15 दिन में पुलिस की दस टीमों ने वाराणसी से लेकर यूपी बिहार समेत 5 राज्यों में तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की है लेकिन कोई विक्की के बारे में नहीं बता सका।
विक्की के बहनोई, दादी और भाई को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन अब तक विक्की तक नहीं पहुंच पाई। अब पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर तलाश की नई कवायद शुरू कर दी है, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बुधवार शाम आरोपी विशाल उर्फ विक्की पर इनाम की घोषणा की। सूत्रों की माने तो आरोपी विक्की को लेकर यह इनाम की राशि आगे बढ़ भी सकती है।
उधर, विक्की की तलाश में दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और अन्य जगहों पर गई टीमें भी लौट आई हैं। सभी को मिली सूचनाओं को कंपाइल करके अब आगे पुलिस नए प्लान पर काम करेगी। इसके साथ ही 10-12 नंबरों को सर्विलांस और लिसनिंग में लगाया गया है।