वाराणसी में साधू से मारपीट- गालीगलौज करने वाले इनफ्लुएंसर पर केस: साधु की बाल पकड़कर पिटाई का वीडियो वायरल

Date:

Share post:

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक साधु की पिटाई और गाली गलौज करने के मामले में आरोपी इनफ्लुएंसर के खिलाफ भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाने में तहरीर के बाद धमकी देने समेत कई धाराओं में आरोपी अभिषेक को नामजद किया गया है.

शुकुलपुरा निवासी साधु छेदीलाल से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बार काशी जोन ने संज्ञान लिया और पीड़ित की तलाश कराई। पीड़ित साधू छेदीलाल से पूछताछ के बाद उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। बताया गया कि घटना दुर्गाकुंड के पास की है और मामला दो दिन पुराना है।

वीडियो में ‘बनारस के करेजा नामक इंस्टाग्राम आईडी से रील बनाने वाले इनफ्लुएंसर अभिषेक सिंह का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया। उस वीडियो में अभिषेक साधु के बाल पकड़कर पीट रहा है। साथ ही गायत्री मंत्र का हिन्दी में अर्थ बताने के लिए दबाव बना रहा है। वीडियो में पहले गायत्री मंत्र का जाप करवाया फिर इसके बाद हिंदी में उसका अर्थ बताने के लिए दबाव बना रहा है। साधू ने मंत्र याद करने की बात कहते हुए हिन्दी अनुवाद से इनकार किया तो अभिषेक ने गाली गलौज शुरू कर दिया।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि अभिषेक अपने साथियों के साथ अभद्रता और मारपीट पर आमााद है, साधू के बाल पकड़कर खींच रहा और खींचकर कैमरे में ला रहा है। वहीं साधू उसे छोड़ने की गुहार लगा रहा है। अभिषेक के पैर पड़ने की बात कह रहा है, लेकिन उसके साथ मारपीट और गाली गलौज जारी है।

वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर के साथ कुछ और युवक हैं। अंत में युवक यह भी कह रहा है कि वीडियो शूट करने के बाद साधु की धुनाई की जाएगी, जिसे वह दिखा नहीं सकता। हालांकि मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस ने संज्ञान ले लिया। वीडियो के साथ किए गए पोस्ट पर डीसीपी काशी के कार्यालय ने केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता बोला- औकात दिखा दूंगा, तुम्हारी और JE की नौकरी खा जाऊंगा

रायबरेली में बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता और उसके परिवार के लोग जेई और बिजली कर्मियों पर...

नाबालिग लड़की का बरेली में रेप: बहलाकर ले गया था मुस्लिम युवक, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

बदायूं में नाबालिग लड़की को बरेली का मुस्लिम समुदाय का युवक बहलाकर ले गया और उसके साथ रेप...

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...