पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन वाराणसी पुलिस ने सारनाथ थानाक्षेत्र से एक सेंटर से मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया। वह तीन लाख रुपए के लिए यह परीक्षा देने पहुंचा था जहां आधार का फिंगर प्रिटं मिसमैच होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक निवासी जयनगर मधुबनी, बिहार राकेश कुमार यादव; बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा निवासी अखिलेश कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा देने आया था। फिलहाल पुलिस ने उसे सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सारनाथ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सलारपुर स्थित विद्या विहार इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित थी। यहां परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी का फिंगर प्रिंट बार-बार मिसमैच हो रहा था, जिसपर केंद्र व्यवस्थापक सीताराम ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की रतो वह टूट गया और उसने सच कुबोल कर लिया।
पकड़े गए मुन्ना भाई निवासी जयनगर मधुबनी, बिहार राकेश कुमार यादव ने बताया कि वह सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा निवासी अखिलेश कुमार यादव की जगह परीक्षा देने आया था। परीक्षा देने के लिए तीन लाख रुपए में डील हुई थी। मुझे 30 हजार रुपए मिले थे और बाकी का 2 लाख 702 हजार रुपए परीक्षा के बाद मिलने वाला था।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक सीताराम की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 61/ 24 धारा 419 ,420 ,467 ,468 , 471 आई पी सी एवं उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 6/10 के तहत अभियोग पंजीकृत कर मुन्ना भाई को हिरासत में लिया गया है