लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होते ही एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, नायब तहसीलदार सुजीत सिंह, कोतवाल अनिल कुमार सिंह नगरपंचायत व पुलिस बल के साथ कस्बा समेत सवैया तिराहा, जमुनापुर, बाबूगंज, अरखा में अभियान चलाकर सियासी दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर उतारे गए।
सरकारी योजनाओं के होर्डिंग भी उतार दिए गए। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लगे सियासी दलों के बैनर, पोस्टर, होल्डिंग को उतरवाया जा रहा है। यह क्रम लगातार चलता रहेगा। आचार संहिता उल्लंघन करने पर इसकी सीधे जानकारी चुनाव आयोग को देते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।