बरेली में लिफ्ट देने के बहाने बाइक सवार दो युवकों ने युवती से चलती बाइक पर छेड़छाड़ शुरू कर दी। बाइक सवारों ने उसे सुनसान इलाके में ले जाने की कोशिश की। युवती ने चलती बाइक से कूदकर दरिंदो से अपनी आबरू को बचाया। वही चलती बाइक से कूदने की वजह से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली की रहने वाली है युवती
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में रहने वाली युवती असम की निवासी है। वो अपनी रिश्तेदारी में शाहजहांपुर गई थी जहां से वो जब बरेली लौट रही थी तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट दे दी। शाहजहांपुर से बरेली आते वक्त बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे से वो दोनों युवक उसे किसी सुनसान इलाके में ले जाने लगे और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने इसका विरोध किया और बाइक रोकने को कहा तो बाइक सवारों ने बाइक को और तेज कर दिया। युवती बाइक सवारों से अपनी आबरू बचाने के लिए चलती बाइक से कूद गई। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जिला अस्पताल में युवती के बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घरों में काम करके करती है जीवन यापन
असम के गरीब परिवार की युवती बरेली में रहकर घर घर जाकर काम करती है और अपना जीवन यापन करती है। जब रस्ते में उसे बाइक सवार मिले तो उसने सोचा कि जल्दी घर पहुंच जाएंगे जिस वजह से उसने लिफ्ट ले ली। लेकिन उसे नहीं पता था जिनसे उसने लिफ्ट मांगी है वही उसके साथ गलत हरकत करेंगे।
आरोपियों की तलाश शुरू, पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी
सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि युवती के बयान दर्ज कर लिए गए है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी गई है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।