लखीमपुर खीरी में सोमवार को घर के अन्दर छप्पर से किशोरी का शव दुपट्टे से लटकता मिला। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। मामले की जानकारी होने पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किए और परिजनों से जानकारी ली। घटना शारदा नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि किशोरी के माता-पिता अपने रिश्तेदारी में रात को एक शादी समारोह में गए हुए थे। ऐसे में किशोरी, उसकी छोटी बहन और दादी घर पर थी। किशोरी रात में घर के अन्दर छप्पर के नीचे सो रही थी। सुबह जब उसकी दादी और छोटी बहन जागी तो देखा कि उसकी लाश फंदे से लटक रही है। तख्त के नीचे खून पड़ा हुआ था। परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ने रात में घर के अंदर घुसकर किशोरी से रेप किया। इसके बाद हत्या कर दी।
एसपी ने किया मौका मुआयना
किशोरी का शव मिलने की सूचना पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। किशोरी के शव का पोस्टमॉर्टम वीडियो ग्राफी की निगरानी में तीन सदस्यीय डाक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है। एसपी ने घटना के जल्द खुलासे के लिए सीओ सदर और थानाध्यक्ष शारदानगर को निर्देश दिए हैं। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्ट रिपोर्ट के आधार वैधानिक कार्रवाई करेगी।