लखनऊ से अयोध्या की तरफ जाने वाले मार्ग पर आज देर रात ( दो बजे) से गुरुवार रात 11 बजे तक भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। यातायात विभाग ने यह डायवर्जन पौष पूर्णिमा और मकर संक्राति के चलते जनपद अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के अवागमन के चलते किया है
इस रूट पर चलेंगे भारी वाहन
- सीतापुर की ओर से संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाने वाले वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए जा सकेंगे।
- कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन बाराबंकी/अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से शहीदपथ मोड़ से अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से दाहिने सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
- आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की ओर से गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाने वाले वाहन मोहान से किसानपथ होते हुए कबीरपुर तिराहा होते हुए और सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।