लखनऊ विश्वविद्यालय 28 फरवरी से ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। सोमवार को दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो UGC से मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय की तरफ से ये जानकारी दी गई। साथ ही कहा गया कि LU की ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द ही इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी इसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC में A++ और UGC की कैटेगरी 1 में शामिल होने के बाद ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा शुरू करने की सुविधा मिल गई थी। अब इसे औपचारिक तौर पर अनुमति भी मिल चुकी है। इसके लिए जल्द ही आवेदन फॉर्म जारी किया जाएगा। ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय सबसे पहले बीकॉम व एमकॉम कोर्स शुरू करेगा। इनकी उपाधि की मान्यता नियमित पाठ्यक्रम के ही समकक्ष होगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय में 103 साल के इतिहास में पहली बार शुरू होगा डिस्टेंस लर्निंग
LU प्रवक्ता प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीकॉम कोर्स की डिग्री लेने के लिए स्टूडेंट्स को 6 सेमेस्टर उत्तीर्ण करने होंगे, प्रत्येक सेमेस्टर में छह पर्चे होंगे, जिनका पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के रेग्युलर बीकॉम जैसा ही होगा। विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स को सभी व्याख्यान का पीडीएफ और वीडियो ऑनलाइन ही उपलब्ध कराएगा। उनकी समस्याओं और प्रश्नों का समाधान भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन ही किया जाएगा। वहीं एमकॉम पाठ्यक्रम की डिग्री के लिए अभ्यर्थियों को 4 सेमेस्टर उत्तीर्ण करने होंगे।
कई अन्य कोर्स भी शुरू करने की तैयारी
प्रो.दुर्गेश ने बताया कि विश्वविद्यालय इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने के बाद अंग्रेजी, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और BBA पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए भी औपचारिक अनुमोदन लेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम से जोड़ा जा सके।
वर्किंग प्रोफेशनल और महिलाओं के लिए होगा बेहतरीन अवसर
लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग डिपार्टमेंट के डायरेक्टर प्रो.पीयूष भार्गव ने बताया किजो छात्र किसी कारणवश रेगुलर यूनिवर्सिटी नहीं आ सकते, उनके लिए यह प्रोग्राम एक वरदान स्वरूप है। आने वाले समय में विश्वविद्यालय कई नए पाठ्यक्रमों में भी इसकी शुरुआत करेगा। वर्किंग प्रोफेशनल और महिलाओं के लिए भी ये पहल बेहतरीन अवसर जैसा होगा।