केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को विकास के मुद्दे पर गांधी परिवार को आड़े हाथ लिया। कहा कि 2014 के चुनाव में जब मैं यहा आई तो लोगों के पास रहने को घर नहीं थे। अस्पताल न होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता था। जो अस्पताल भी थे, उनमें कोई सुविधा न होने से लोगों को लखनऊ, दिल्ली जाना पड़ता था। कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत इस राष्ट्र की गरीब अन्नदाता व नारी शक्ति है। पहली बार क्षेत्र का हर एक नागरिक वीआईपी हो गया है।
यह बातें उन्होंने अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा के परशदेपुर के मटियारा चौराहा के पास आयोजित सहकारिता सम्मेलन के दौरान कही। कहा कि कांग्रेस की सत्ता में जनता जनार्दन स्तब्ध रह गई। 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के घर नहीं थे। 100 करोड़ की डेरी का प्रोजेक्ट लगाने का संकल्प लें ले तो हर घर को डेरी का लाभ मिल सकता है। आने वाले समय विकसित भारत की इमारत बन रही है। रायबरेली में भी एक ईंट लगाई जाएगी। सहकारिता परिवार को सम्रद्धि परिवार बनाया है।
हर नागरिक को रामलला के कराएंगे दर्शन
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के हर नागरिक को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराना है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों ने सहकारिता को लूटने का अड्डा बनाया। उन्होंने भाजपा द्वारा सहकारिता क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को बताया। 59690 लोगों को सहकारिता में नए सदस्य बनाया गया। भाजपा विधायक अशोक कुमार ने कहा कि महिलाओं को रोजगार के लिए लिज्जत पापड़ बनाने का कार्य शुरू कराया गया है।
सात रंगे के झंडे का किया ध्वजारोहण
केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर सहकारिता के सात रंग के झंडे का ध्वजारोहण किया। वैदिक बाल विद्या मंदिर की छात्राओं ने सांसों की सरगम गाये सुस्वागतम स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक गजाधर सिंह, आजाद सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, राजकुमार सिंह, राजकुमार द्विवेदी, दिलीप सिंह, रंजीत सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, अखिलेश सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, सोनू सिंह, चैतन्य सिंह मौजूद रहे।
बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति का किया शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री ने अमेठी जिले के तिलोई तहसील में पांच व रायबरेली जिले के सलोन तहसील के भवानीपुर व प्यारे पुर करहिया में बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति का शुभारंभ किया। साथ डीह ब्लाक के मऊ गांव में बहुउद्देश्यीय जन औषधि केंद्र का शिलान्यास किया। सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस स्वयं सेवकों को चेक व प्रमाणपत्र वितरण किया। इसके अलावा सात लाभार्थियों को बकरी पालन व मुर्गी पालन के लिए 14 लाख रुपये का चेक वितरित किया।