जनपद रायबरेली के थाना बछरावां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा की गई, जो कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत की गई कार्रवाई का हिस्सा थी।
2 मई 2025 को थाना बछरावां पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक वांछित अभियुक्त संजय पुत्र शिवप्रसाद, निवासी धर्म सिंह खेडा, थाना गुरुबख्शगंज, जनपद रायबरेली, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जलालपुर नहर पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी में शामिल हैं:
- एक चोरी की मोटरसाइकिल (Splendor Pro, वाहन संख्या: UP35AB2187)
- एक मोबाइल फोन
- ₹560 नकद
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना स्थानी पर मु०अ०सं०-170/2025, धारा 303(2)/317(2) बीपीएमएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।