कौशांबी में 14 मार्च को एक किसान का शव उसके ही खेत पर पड़ा मिला था। उस पर फावड़े और चाकू से कई वार किए गए थे। पहचान छुपाने के लिए चेहरा ईंट से कूच दिया गया था।
परिवार के लोगों ने पहले हत्या का आरोप किसी करीबी पर लगाया था। लेकिन बाद में पुलिस ने खुलासा करते हुए बुधवार को किसान के बेटे को ही गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार, पिता ने अपनी जमीन किसी को बेच दी थी, इस बात से बेटा काफी नाराज था। दूसरी वजह थी, आरोपी बेटे की पत्नी। बेटे को शक था कि उसकी पत्नी का उसके पिता से अफेयर चल रहा है।
यू-ट्यूब से सिखा हत्या का तरीका
यू-ट्यूब से सिखा हत्या का तरीका” जिसके चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया। आरोपी ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए यू-ट्यूब का सहारा लिया। उसकी सर्च हिस्ट्री से पुलिस को काफी कंटेंट मिला है। मामला कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है।
मरने वाले किसान का नाम रामसूरत यादव था। उसके बेटे का नाम धर्मेंद्र यादव है। परिवार में खेती-किसानी का काम होता है।
धर्मेंद्र यादव ने अपने मौसेरे भाई हरिश्चंद्र पर हत्या करने का आरोप लगाया था। उसने पुलिस को बताया था कि उसका मौसेरा भाई पिता के जमीन बेचने का विरोध कर रहा था। वो पिता के जमीन के कम पैसे लेने से भी नाराज था। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया था, लेकिन जांच में सच सामने आ गया।
धर्मेंद्र यादव ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को हत्या की पूरी वजह और उसने कैसे हत्या को अंजाम दिया, इसके बारे में बताया।
पहले पढ़िए हत्या की वजह
धर्मेंद्र यादव का कहना है, ”मेरे पिता को ननिहाल पक्ष से 20 बीघे जमीन पट्टे पर मिली थी, जो उन्होंने बेच दी। मैंने उनको मना किया, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। पिता को 35-40 लाख रुपए मिले थे। उन पैसों के बारे में भी वो कुछ नहीं बता रहे थे। मैंने कई बार पता करने की कोशिश की, लेकिन मुझे उन्होंने कुछ नहीं बताया।
दूसरी बात, उनका मेरी पत्नी से अफेयर था। मुझे शक है कि मेरी पत्नी और पिता के बीच में कुछ तो है। वो दोनों हमेशा साथ ही रहते थे। घर में पिता से मेरा विवाद होता, तो पत्नी उनकी साइड लेती थी। वो खाना से लेकर चाय पीने तक, सब कुछ पिता के साथ करती थी। मैं न अपनी पत्नी से कुछ कह पाता और न ही पिता से। बस अकेले में परेशान हो लेता था। पिता की हत्या के बाद भी मेरी पत्नी खूब रो रही थी। मेरी पत्नी 2 महीने की गर्भवती है। मुझे तो शक है, ये बच्चा मेरा है भी कि नहीं।”
धर्मेंद्र यादव ने बताया, ”हत्या वाली रात को मैं और मेरा छोटा भाई खेत में साथ काम कर रहे थे। हम दोनों खेत में पानी लगा रहे थे। पिता रामसूरत के आने के बाद हम दोनों भाई घर आने लगे। तभी रास्ते में मैं छोटे भाई से बाजार जाने की बात कहकर उससे अलग हो गया। उसके बाद मैं सबकी नजरों से बचता हुआ फिर से खेत पहुंच गया।
खेत पर मेरे पिता बैठे हुए थे। तभी मैंने फावड़े और चाकू से उन पर लगातार हमला किया। फिर पहचान छिपाने के लिए ईंट से उनका मुंह कूच दिया। उसके बाद उनके शव को सफेद चादर में लपेट कर किसी और के गेहूं के खेत में डाल दिया।”
”इसके बाद मैंने चाकू-ईंट और फावड़े को छुपाया। फिर खेत पर ही कपड़ों पर लगा खून साफ किया। उसके बाद घर पहुंचकर उन कपड़ों को भी छुपा दिया। फिर खाना खाकर सो गया। सुबह जब पिता के शव मिलने की जानकारी मिली, तो अनजान बनने का नाटक करने लगा। सबके साथ मैं भी रोने लगा।
बहुत दिनों से पिता को मारने की कोशिश कर रहा था। पत्नी के साथ उनकी करीबी देखी नहीं जा रही थी। मैं न फंसू, इसलिए मैंने यू-ट्यूब पर कई सारे तरीके देखे लेकिन फिर भी पकड़ा गया।”

एसपी बोले- यू-ट्यूब सर्च इंजन पर मिला चौंकाने वाला कंटेंट
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, जांच के दौरान लगातार धर्मेंद्र यादव पर हमारा शक जा रहा था। वो अपने बयान भी बार-बार बदल रहा था। जिसके बाद हमने उसका फोन जब्त कर लिया।
उसके फोन में हमें जो मिला वो चौंकाने वाला था। उसके फोन पर, “पत्नी के आशिक को मारने के तरीके, दहेज हत्या से कैसे बचें और सायनाइड से कितनी जल्दी किसी की मौत हो जाती है” इस तरह की चीजें सर्च की गई थी।
जिससे ये बात साफ हो गई कि इस हत्या का लिंक धर्मेंद्र यादव से ही है। जब उसको हिरासत में लेकर हमने पूछताछ की, तो उसने सारा सच हमें बता दिया। हमें तो ये शक भी है कि वो अपनी पत्नी की भी हत्या करने वाला था, लेकिन उसे पहले ही वो पकड़ा गया।”