मोती महल रेस्टोरेंट का खाना खाकर उल्टी, पेट दर्द और चक्कर खाकर गिरने का मामला सामने आया है। मामले में शिकायत के बाद वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने खाने में केमिकल और जहरीला पदार्थ होने का आरोप लगाया है। वहीं, मोती महल राजधानी का मशहूर रेस्टोरेंट है।
रवि कनौजिया जिला एवं सत्र न्यायालय में वकालत करते है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे साथियों के साथ हजरतगंज के मोती महल से छोले भटूरे और लस्सी लेकर अपने चैंबर पहुंचे। इसे खाने के बाद पेट में दर्द होने लगा, उल्टियां भी होने लगी और अचानक चक्कर खाकर गिर गए। मौके पर साथियों ने उसे बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज हुआ, लेकिन अभी पीड़ित के पेट में दर्द बना हुआ है। आरोप है कि खाने में बिना स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर जहरीला पदार्थ मिलाया गया है।
मोती महल रेस्टोरेंट के तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि खाना लेते समय काउंटर पर तीन से चार लोग मौजूद थे,जो आपस में एक दूसरे को लखन, जिम्मी, और कुर्की के नाम से बुला रहे थे। पुलिस ने इन्हीं तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटना से जुड़े पहलुओं पर जांच कर रही है।