मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। एक युवती का मंगलवार को निकाह था। बारात कुन्दरकी से आई थी। रात करीब 11 बजे दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो लड़की पक्ष ने धूमधाम से स्वागत किया। बारात देर से आने के कारण वधु पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष से बात करके पहले निकाह करा दिया गया। फिर खाने का कार्यक्रम शुरू हुआ।
जहां ठंडा चिकन परोसे जाने को लेकर बाराती भड़क गए। देखते ही देखते बारातियों और घरातियों में मारपीट शुरू हो गई। जिससे अफरा-तफरी का मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए दूल्हा समेत 4 लोगों को थाने लेकर आई। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच पंचायत कराके समझौते का प्रयास चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक जब सभी लोग भोजन कर चुके तो दूल्हा और उसके कुछ दोस्तों के लिए खाने की टेबल सजाई गई। दूल्हा सभी लोगों के साथ खाने की टेबल पर आकर बैठ गया। तभी दूल्हे के पास में बैठे उसके एक दोस्त ने यह कहते हुए प्लेट फेंक दी कि चिकन फ्राई ठंडी है। इसके बाद वह खाने को लेकर उलटा सीधा कहने लगा।
युवक की ये बातें सुनकर वधू पक्ष को बुरा लगा। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते कि तब तक दूल्हे के चचेरे भाई ने लड़की पक्ष के एक युवक को छप्पड़ जड़ दिया। फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। मारपीट के दौरान वहां भड़दड़ की स्थिति बन गई। महिलाओं और बच्चों में चीखपुकार मच गया।
इसी बीच किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दे दी। एसएचओ सतेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने मौके से दूल्हा, उसके पिता, भाई और चचेरे भाई को पकड़ कर थाने पर ले आई।
इस घटना से नाराज लड़की पक्ष ने दुल्हन विदाई करने से इनकार कर दिया फिर बुधवार सुबह से पंचायत बैठी। वधू पक्ष के लोगों की मांग थी कि कि हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं बस उन्हें निकाह में जो खर्च हुआ है वह वापस मिल जाए।
इस संबंध में एसएचओ पाकबड़ा सतेंद्र सिंह ने बताया कि खाने को लेकर शादी समारोह में विवाद हुआ था। अभी किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।