मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र में एक दरोगा पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। बरौधा पुलिस चौकी के तिलई गांव के रहने वाले जेसीबी चालक पवन कुमार ने चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार पर प्रति माह 5 हजार रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि पिछले 5 महीने से वह दरोगा की मांग पर हर माह 5 हजार रुपये दे रहा था।
हाल ही में भुगतान में देरी होने पर दरोगा ने फोन पर अश्लील गालियां दीं। पवन के मुताबिक, हेड कांस्टेबल से प्रमोशन पाकर दरोगा बने सुरेंद्र, पैसे न देने पर उसकी जेसीबी सीज करने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।
पीड़ित ने यह भी बताया कि 10 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे दरोगा ने फोन पर गालियां दीं, जिसका ऑडियो रिकॉर्ड उसके पास मौजूद है। जेसीबी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले पवन ने कहा कि वह दरोगा की धमकियों से डरा हुआ है। उसने एसपी से विभागीय जांच कराकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।