माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के दो करीबियों और स्क्रैप माफिया रवि काना सहित 11 अपराधियों की जेल बदल दी गई है. जेल अधीक्षकों की रिपोर्ट पर डीजी जेल ने यह कार्रवाई की है. इसी कड़ी में नोएडा का गैंगस्टर अनिल भाटी को अंबेडकर नगर जेल भेजा गया. वह अभी तक नोएडा के जेल में बंद था.
इसी तरह नोएडा जेल में बंद स्क्रैप माफिया रवि नगर उर्फ़ रवि काना को बांदा जेल शिफ्ट किया गया है. प्रयागराज के माफिया आतिक अहमद के करीबी रहे फरहान अहमद को चित्रकूट जेल से इटावा जेल ट्रांसफर कर दिया गया है. इनके अलावा गाजीपुर जेल में बंद मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज शाहिद और सुरेंद्र शर्मा की भी जेल बदल दी गई है.