विकास खंड मानधाता की ग्राम पंचायत बोझी निवासी डॉ. चन्द्रभान पटेल के बेटे अभिषेक की शादी उसरापुर निवासी रामदेव पटेल की बेटी से तय थी। दूल्हे ने एक सप्ताह पहले ही ससुराल वालों से कहा था कि कि शादी बेहद सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न होनी चाहिए। इसमें फिजूल खर्ची न की जाए।
ऐसे हाईटेक समय में जब लग्जरी कार से बारात लेकर निकलना लोगों का शौक बन गया है, उसी दौर में डी-फार्मा डिग्री धारक दूल्हा साइकिल पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया संग सात फेरे लेने निकल पड़ा। साइकिल से निकली बारात देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। दूल्हे ने फिजूल खर्ची रोकने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बारातियों से साइकिल लेकर आने के लिए पहले ही बोल दिया था।
चुम्मा की डिमांड पूरी ना करने पर सनकी युवक और उसके पिता ने मिलकर एक युवती की कर दी पिटाई
गुरुवार शाम को बारात निकलने से पूर्व महिलाओं ने सभी परम्पराएं पूरी कीं। इसके बाद दूल्हे राजा साइकिल पर सवार होकर अपने साथियों और पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के साथ उसरापुर की ओर निकल पड़े। दूल्हे के साथ पिता डॉ. चन्द्रभान पटेल और रिश्तेदार भी साइकिल से निकले।
मानधाता के पर्यावरण सेना की मुहिम से मिली प्रेरणा
साइकिल पर सवार दूल्हे वाली बारात जिधर से गुजरती लोग देखने के लिए जुटने लगते थे पर्यावरण सेना की मुहिम से मिली प्रेरणा साइकिल से ब्याह रचाने के लिए अभिषेक ने बताया कि उसे यह प्रेरणा पर्यावरण सेना की मुहिम से मिली। इसके बाद उसने तय कर लिया था कि शादी में बारातियों को साइकिल से ही रवाना किया जाएगा।
मानधाता में साइकिल से निकली बारात में दूल्हे सहित तमाम लोग भले ही साइकिल पर सवार होकर दूल्हन के घर पहुंचे पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए कार का इंतजाम भी किया गया था।