महोबा: 13.45 लाख के गबन मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी

0
246
गबन

महोबा जनपद में सरकारी धन का गबन करने के आरोप में पनवाड़ी ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। 13.45 लाख रुपए के गबन के चलते एडीओ पंचायत की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई है। इस मुकदमे के दर्ज होने से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

भास्कर के अनुसार पुलिस मामले की अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। जनपद के पनवाड़ी ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक द्विवेदी पर 13.45 लाख के गबन के मामले में मुकदमा लिखा गया है। बताया जाता है कि 13.45 लाख के गबन के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी पर मुकदमा पर पूर्व में किया गया गबन जांच में सामने आने पर एफआईआर हुई है।

झांसी जनपद के मऊरानीपुर तहसील के बिजवारा गांव निवासी आलोक महोबा जनपद में वर्ष 2014 में कस्बा श्रीनगर के पंचायत उद्योग केंद्र प्रबंधक के पद पर तैनात रहे। जहां सेनेटरी नैपकिन का उत्पादन व प्रशिक्षण शुरू किया गया था। वर्ष 2019 में श्रीनगर ग्राम पंचायत सचिव के पद पर तैनात आलोक द्विवेदी को पंचायत उद्योग केंद्र के प्रबंधक का चार्ज मिला था। जहां काम सही न करने पर श्रीनगर पंचायत उद्योग केंद्र समेत प्रदेश के 24 पंचायत उद्योग केंद्रों को निदेशालय की ओर से काली सूची में डाला गया था।

इस सभी केंद्रों को काम करने से रोक दिया गया था। यही नहीं बैंक खाता संचालित करने पर भी रोक लगाई थी। मगर इस आदेश पर अमल नहीं किया गया। इस आदेश के बाद भी प्रभारी आलोक द्विवेदी यहां काम संचालित कर बैंक से लेनदेन भी करते रहे जबकि उनकी जिम्मेदारी सिर्फ मशीनों की देखरेख की थी। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन डीपीआरओ संतोष कुमार ने इस मामले में जांच बैठाई थी। उनके द्वारा वर्ष 2022 में आलोक द्विवेदी से अभिलेख मांगे गए थे लेकिन वह अभिलेख नहीं दिखा सके थे।

13.45 लाख के गबन मामले में नहीं दिखा सके कोई अभिलेख

जांच के दौरान पाया गया था कि आलोक द्विवेदी ने बैंक से 13.45 लाख से अधिक की धनराशि निकाल ली है। धनराशि निकालने के संबंध में कोई अभिलेख न दिखाने पर आलोक द्विवेदी को 17 मई 2023 को निलंबित कर दिया गया था। इस निलंबन के तीन तीन माह बाद फिर बहाली हो गई थी। मामले की रिपोर्ट पंचायती राज विभाग को भेजी गई थी जिस पर निदेशालय ने आलोक द्विवेदी पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

लैब टेक्नीशियन ने गर्भवती का कर दिया ऑपरेशन: नवजात की मौके पर मौत, प्रसूता की हालत भी गंभीर

इस मामले में कबरई विकासखंड के एडीओ पंचायत संतोष वर्मा की तहरीर के आधार पर श्रीनगर थाना पुलिस ने आलोक द्विवेदी के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे के बाद से हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here