महाकुंभ के श्रद्धालुओं को फर्जी वेबसाइटों से ठगने वाले 4 शातिर गिरफ्तार: कॉटेज, टेन्ट, होटल, टेंट सिटी बुकिंग के नाम पर ठगी

Date:

फर्जी वेबसाइट के जरिये ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं को आना है। ऐसे में साइबर ठगों का गैंग भी ऑनलाइन ठगी करने लगा है। महाकुम्भ में कॉटेज, टेन्ट, होटल, टेंट सिटी, डोम सिटी कॉटज, लॉज, फ्लैट्स आदि की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है।

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि यह शातिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे थे। महाकुंभ के लिए प्रयागराज में करोड़ों लोगों का आनो है, ऐसे में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। इसी का फायदा यह गिरोह उठा रहा था।

महाकुम्भ में कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग के लिए विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर उन वेबसाइट्स पर आकर्षक प्रलोभन देकर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों को गुमराह कर उनसे ऑनलाइन साइबर ठगी कर रहे थे।

बरामद मोबाइल और अन्य सामान।

डीसीसी के मुताबिक, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि सुनियोजित ढंग से तीर्थयात्रियों को सस्ते में बुकिंग का लालच देकर ठगी कर रहे थे। होटलों की वेबसाइट हुबहू तैयार करते। लोगों को लिंक भेजते ताकि वह झांसे में आ जाएं।

महाकुंभ से मिलते जुलते नामों से बनाई फर्जी वेबसाइट

महाकुंभ से मिलते जुलते नामों से विभिन्न फर्जी/डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं तथा उनके माध्यम से तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन (जैसे- ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान एवं दर्शन आदि) देकर उनसे साइबर ठगी कर रहे थे।

पकड़े गए शातिर

1.पंकज कुमार पुत्र कुंवर प्रसाद निवासी चोरसुआ थाना गिरियक जनपद नालंदा बिहार।

2.यश चौबे पुत्र आलोक कुमार चौबे निवासी ग्राम मुरीदपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।

3.अंकित कुमार गुप्ता पुत्र आनंद कुमार गुप्ता निवासी छीतमपुर कादीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।

4.अमन कुमार पुत्र शिव सहाय निवासी लसड़ा खुर्द, ठेकमा, थाना बर्दा जनपद आजमगढ़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद खोसला की चेतावनी: AI 3–5 वर्षों में 80% नौकरियाँ ले सकता है

भारतीय‑अमेरिकी अरबपति और सिलिकॉन वैली के मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट...

धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कांत पर मध्यप्रदेश पुलिस...

IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी और टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और...