फर्जी वेबसाइट के जरिये ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं को आना है। ऐसे में साइबर ठगों का गैंग भी ऑनलाइन ठगी करने लगा है। महाकुम्भ में कॉटेज, टेन्ट, होटल, टेंट सिटी, डोम सिटी कॉटज, लॉज, फ्लैट्स आदि की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि यह शातिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे थे। महाकुंभ के लिए प्रयागराज में करोड़ों लोगों का आनो है, ऐसे में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। इसी का फायदा यह गिरोह उठा रहा था।
महाकुम्भ में कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग के लिए विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर उन वेबसाइट्स पर आकर्षक प्रलोभन देकर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों को गुमराह कर उनसे ऑनलाइन साइबर ठगी कर रहे थे।

डीसीसी के मुताबिक, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि सुनियोजित ढंग से तीर्थयात्रियों को सस्ते में बुकिंग का लालच देकर ठगी कर रहे थे। होटलों की वेबसाइट हुबहू तैयार करते। लोगों को लिंक भेजते ताकि वह झांसे में आ जाएं।
महाकुंभ से मिलते जुलते नामों से बनाई फर्जी वेबसाइट
महाकुंभ से मिलते जुलते नामों से विभिन्न फर्जी/डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं तथा उनके माध्यम से तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन (जैसे- ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान एवं दर्शन आदि) देकर उनसे साइबर ठगी कर रहे थे।
पकड़े गए शातिर
1.पंकज कुमार पुत्र कुंवर प्रसाद निवासी चोरसुआ थाना गिरियक जनपद नालंदा बिहार।
2.यश चौबे पुत्र आलोक कुमार चौबे निवासी ग्राम मुरीदपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
3.अंकित कुमार गुप्ता पुत्र आनंद कुमार गुप्ता निवासी छीतमपुर कादीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
4.अमन कुमार पुत्र शिव सहाय निवासी लसड़ा खुर्द, ठेकमा, थाना बर्दा जनपद आजमगढ़।