खीरो थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव के पास रविवार की रात गंगा स्नान करने जा रहे तीन युवकों की बाइक सड़क पर खड़े मवेशी से टकरा गयी। जिससे बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी। साथ में बैठे दोनो चेचेरे भाई घायल हो गए। तीनों युवक अपने घर से गंगा स्नान करने गेगासो गंगा घाट जा रहे थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरिहट मजरे मवई थाना मौरावां जनपद उन्नाव निवासी अभिषेक 17 वर्ष अपनी बाइक से अपने दो चचेरे भाई अंकुश व आलोक के साथ घर से गंगा स्नान करने गेगासो घाट जा रहा था। जैसे ही वह बरवलिया तिराहा के पास पहुंचे। तभी उसकी बाइक सड़क पर खड़े मवेशी से टकरा गयी। जिससे अभिषेक की मौके मौत हो गयी। जबकि दोनों चचेरे भाई अंकुश व आलोक को घायल हो गए। घायल दोनों भाई अंकुश व आलोक को उनके परिजन इलाज के लिए उन्नाव लेकर चले गए।