राबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज ममता मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी लवकुश श्रीवास्तव ममता का पहला प्रेमी है। ममता और लवकुश दोनों ममता के पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद थे।
ममता की जमानत कई महीने पहले हुई थी जिसके बाद उसका फुलवार निवासी नंदू यादव से प्रेम प्रसंग हुआ था। जबी लवकुश बाहर आया तो उसे यह बात पता चली जिसपर उसने उसके नए प्रेमी से मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों को संबंधित धराओं में जेल भेज दिया है।
11 मार्च को जिला कचहरी के पास विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार की रहने वाली ममता श्रीवास्तव पत्नी स्व. राजीव कुमार श्रीवास्तव की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने उसके नए प्रेमी फुलवार निवासी नंदू यादव की गिरफ्तारी की गई और धारा 302 आईपीसी के तहत उसका चालान कर दिया गया।
मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि इस हत्या की वारदात में ममता का नया प्रेमी ही नहीं, पुराना प्रेमी लवकुश श्रीवास्तव भी शामिल है। जिसके लिए ममता ने उसके साथ मिलकर, अपना सुहाग ही उजाड़ डाला था। पुलिस ने इस मामले की खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया था।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार पति की हत्या के मामले में जेल जाने के बाद ममता को जमानत मिली तो बाहर आने के बाद उसने, फुलवार गांव के ही नंदू यादव से प्रेम संबंध बना लिया। ममता के जमानत पर छूटने के कुछ दिन बाद लवकुश को भी जमानत मिल गई। बाहर आने पर उसे मालूम हुआ कि ममता का प्रेम संबंध अब दूसरे से हो गया है। जिससे वह ममता से नाराज हो गया और उसे सबक सिखाने का मौका खोजने लगा।
सत्येंद्र राय को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि लवकुश श्रीवास्तव पुत्र प्रभुलाल श्रीवास्तव निवासी कोसीडेहरा थाना केतार, जिला गढ़वा, झारखंड को राबटर्सगंज स्टैंड में मौजूद है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, लवकुश को राबटर्सगंज बस स्टैंड से उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया