मथुरा वृन्दावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानन्द महाराज ने बताया कि किस भिखारी को पैसे देने चाहिए और किससे बचना चाहिए. जब कोई भिखारी हमसे मदद मांगने के लिए आता है तो उस समय यह फैसला करना काफी मुश्किल हो जाता है कि इसकी मदद की जाए या नहीं. क्योंकि आज कल अधिकतर भिखारी का रूप बनाकर घूम रहे हैं और लोगों से रुपए लेकर गलत काम कर रहे हैं.
अक्सर भिखारी कुछ मांगने के लिए घर के बाहर पहुंच जाते हैं, नहीं तो कई बार भिखारी रोड पर भी मिल जाते हैं, जहां वह पैसा या खाने के लिए राह चलते लोगों से भीख मांगते हैं. अब ऐसे समय में लोगों की सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि इनकी मदद की जाए या फिर नहीं.
मथुरा वृन्दावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज जी का कहना है कि
आइए जानते हैं भिखारी को पैसे या खाना देना चाहिए या नहीं? इसी चक्कर में सही और गलत में फैसला करना काफी मुश्किल हो जाता है. वृन्दावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानन्द महाराज ने हाल ही में बताया कि जब कोई भिखारी आपसे मदद मांगने आए तो क्या करना चाहिए. प्रेमानन्द महाराज कहते हैं कि कई ऐसे भिखारी है जिनका शरीर काम नहीं करता हैं चार लोगों को मदद करनी चाहिए.

महाराज जी कहते हैं कि जो जरूरतमंद लोग हो उनकी मदद जरूर करनी चाहिए, लेकिन कुछ है जो छल करके भिखारी का रूप बनाकर ड्रामा करते हैं इस बात का ध्यान रखना चाहिए और उनकी मदद नहीं करनी चाहिए.