अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने युवाओं की बोरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब मैं वाराणसी गया तो देखा कि रात में बाजा बज रहा है और शराब पीकर लोग सड़क पर पड़े हैं। हकीकत ये है कि यूपी का भविष्य आज वाराणसी में सड़कों पर शराब पीकर नाच रहा है। राहुल ने आगे कहा कि कि आपसे से 24 घंटे झूठ बोला जाता है। पेपर लीक और बेरोजगारी युवा वर्ग की नियति बन गई है। राम मंदिर उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर कोई किसान, आदिवासी और दलित नहीं दिखेगा। देश में 24 घंटे दलित, पिछड़े, आदिवासी दबाए जाते और उन पर थूका जाता है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने विपक्षियों पर एक के बाद एक तीखे हमले किए। सुपर मार्केट में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान राहुल ने जनसमूह से कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए आप सबका दिल से धन्यवाद। कहा कि देश में 200 बड़ी कंपनी हैं लेकिन किसी भी कंपनी का मालिक पिछड़ा, दलित और आदिवासी नहीं है। इन समाज के लोग देश में मजदूरी कर रहे हैं।
मनरेगा के आकड़े निकालो तो पता चल जाएगा कि इसमें कार्य करने वाले सबसे ज्यादा ओबीसी, दलित, आदिवासी समाज के लोग हैं। बोले कि इन सबसे निपटने के लिए हमेंं क्रांतिकारी बनना पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जातीय जनगणना की मांग उठानी पड़ेगी।
रो पड़ा अमित, राहुल बोले तू बब्बर शेर है..घबराना नहीं
सुपर मार्केट में हाथ में तख्ती लिए अमित मौर्य को राहुल गांधी ने अपने पास बुलाया। इस दौरान राहुल ने अमित से पूछा कि पोस्टर में ओबीसी लिखा है। तुम कौन से वर्ग के हो, क्या नाम है। अमित ने जवाब दिया कि वह मौर्या है। इतनी बात कहते ही अमित रोने लगा। राहुल ने उसे चुप कराया और कहा कि तू बब्बर शेर है… घबराना नहीं। राहुल ने बताया कि देश में ओबीसी 50, दलित 15 और आदिवासी आठ फीसदी हैं। कुल मिलाकर 73 फीसदी आबादी होने के बावजूद आपको अपना हक नहीं मिल रहा है। अमित इसलिए रो रहा है कि वह पिछड़ी जाति का है।